Welcome at my blog

Monday, September 12, 2011

भ्रस्टाचार ने ली एक टीचर  की जान,
.   ८-९-२०११, पिछले ३८ महीनो से वेतन न मिलने की वजह से गाजी पुर (उ.प.) के रहने वाले मदरसा SPQEM            टीचर एकरामुल हक अंसारी,  जो कि मदरसा फैज़नुल उलूम, बहादुरगंज के रहने वाले थे, ने आत्महत्या कर ली मदरसा गाजीपुर के टीचर्स का कहना है कि गाजीपुर जिले कि इस टीचर की सलारी पिछले ६ माह की आई थी और गाजीपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने तनख्वाह देने के एवज में आधी तनख्वाह घूस में मांग ली और घूस न मिलने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने तनख्वाह नहीं दी. तंग आकर टीचर ने आत्महत्या कर ली.
       जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजीपुर और वक्फ लिपिक मोहम्मद अमजद के खिलाफ कारवाही करने के लिए आप सभी लोग आगे आये.


""तू एक नदी तो सागर हूँ मै, 
 तू एक घटा तो बदल हूँ मै,
 चिड़िया की तरह उड़ता हूँ
तेरे प्यार के आसमान में,
तेरी सपनीली आँखों में
 हमेशा रहना चाहता हूँ मैं""
 

Sunday, September 11, 2011

"तुम्हारी यादें,
मेरी मरुस्थली ज़िन्दगी में,
एक कैक्टस की तरह,
छूने  पर चुभती है,
देखने में खूबसूरत है"

Saturday, September 3, 2011

गिरने लगा हूँ ज़माने की बेरहम ठोकरों से,
                                  वह आके  संभाले,
  ढूँढता रहता हूँ इस पत्थर दिल दुनिया में,
                                   ऐसा कोई नहीं देखा.